नवरात्र पर बाजारों में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। इसके लिए पुलिसकर्मियों को वर्दी और सादे कपड़ों में भी तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि, किसी भी घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मंगलवार को सभी पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देशित किया। एसएसपी ने कहा कि नवरात्र पर बाजारों में खासी भीड़ रहती है। इसका फायदा असामाजिक तत्व भी उठाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि हर गतिविधि पर बारीक नजर रखी जाए। इसके लिए प्रमुख बाजारों में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए और पीक समय पर गश्त की जाए। शाम के समय विशेष प्रबंध किए जाएं।
धार्मिक अनुष्ठान व जागरण आदि की पूरी जानकारी संबंधित थाना और चौकी प्रभारी को होनी चाहिए। ताकि, कोई भी अप्रिय घटना न हो। माहौल को खराब करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सादे वस्त्रों में पुलिस और एलआईयू की ड्यूटी लगाई जाएगी। धार्मिक आयोजनों पर लाउडस्पीकरों को निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही बजाया जाएगा।