
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था के लिए पर्यटन, सांस्कृतिक एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज जी ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा, यात्रा मार्गों पर सुलभ इंटरनेशनल संस्था के माध्यम से 1584 सीटों वाले तथा 174 हाई शौचालयों की व्यवस्था की गई है, साथ ही कहा कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के मार्गों पर 82 सीट जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर निर्मित कल 251सीट तथा जनपद चमोली के यात्रा मार्गों पर 60 सेट एवं हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर 8 सीट स्टील फ्रेम शौचायलयों का संचालन किया जा रहा है चार धाम यात्रा मार्ग जनपद रुद्रप्रयाग के 7 और जनपद चमोली के 8 पर्यटक आवास गृहों का मरम्मत एवं उच्चीकरण का कार्य अंतिम चरण में है यह कार्य यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व किया जाएगा।
रिपोर्टर :लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार