
जालसाजों ने चार युवकों को रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया। आरोपियों ने युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र और टीटीई का फर्जी बिल्ला देकर हावड़ा रीजन के एक रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर भी भेज दिया। इन सबके लिए उनसे 8.40 लाख रुपये भी ले लिए गए। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक राज मूल निवासी नेथाना चौरास कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल ने तहरीर दी। बताया कि जनवरी 2022 में उनके ससुर गोविंद सिंह ने बताया कि उनका परिचित राकेश बिष्ट निवासी गावड़ी पोस्ट किमगड़ी थाना चौबट्टाखाल रेलवे में नौकरी दिलाने की बात कह रहा है। अशोक राज को उसने नौकरी दिलाने की बात कही। झांसा दिया कि टीटीई की नौकरी के लिए छह लाख रुपये का खर्च आएगा। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को नियुक्ति पत्र दिया। इसमें लिखा था कि उन्हें आठ फरवरी 2022 को हावड़ा रेलवे स्टेशन मुख्यालय पर रिपोर्ट करना है।
पीड़ित वहां पहुंचा तो उसे एक व्यक्ति रेलवे हेड क्वार्टर लेकर गया। वहां उससे एक रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराए और नियुक्ति पत्र ले लिया। इसके बाद वहां एक रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी को कहा गया। पीड़ित वहां गया तो मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी सत्यप्रकाश और दिलीप बंग ने उसे टीटीई का पहचान पत्र, बिल्ला दिया। इस दौरान उससे कुल 7.20 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद पीड़ित को कहा कि उसकी नियुक्ति यहां नहीं हो पा रही है। दूसरी जगह नौकरी मिलने और इसका ईमेल आने का झांसा दिया। पीड़ित को दूसरी जगह नियुक्त का ईमेल भी भेजा।
इसके बाद फोन कर कहा कि नियुक्ति में युवक कम पड़ रहे हैं। पीड़ित ने अपने तीन और साथियों से संपर्क कराया। उनसे मेडिकल के नाम पर 1.20 लाख रुपये ले लिए गए। तब पीड़ित को समझ आया कि आरोपी उनसे ठगी कर रहे हैं। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।