
एक तरफ जहां धामी सरकार एक साल के कार्यकाल को बड़े ही जश्न के साथ मना रही है तो दूसरी ओर विपक्ष धामी सरकार के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल करार दे रहा हैं……आप नेता कमलेश रमन का कहना है कि धामी सरकार का कार्यकाल पूरी तरह से फैल है तमाम परीक्षाओं में हुई धांधली, बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज, गन्ना किसानों की समस्याओं समेत विभिन्न परेशानियां आम आदमी पार्टी ने गिनाई है।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित