
मां यमुना तट टापू घाट मंडोली गांव मैं मदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा जिसमें आस-पास के गांव बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और मदभागवत कथा का आनंद ले रहे हैं जिसमें भंडारा और प्रसाद वितरण किया जा रहा है दूरदराज से आए भक्तजन कथा का आनंद ले रहे हैं महिला प्रक्रिया कर रही है कथावाचक आचार्य अतुल कृष्ण जी आचार्य दीपक जी आचार्य कृष्णकांत जी आचार्य सतीश जी आचार्य सोनू जी संगीतकार श्री राधा कृष्ण प्रचार मंडल नोएडा गौतम बुध नगर भागवत महापुराण शतचंडी महायज्ञ
इसमें आसपास के गांव के व्यक्ति अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं और कथा का पूरा आनंद ले रहे और प्रसाद का आनंद ले रहे हैं बाबा बंसी वाले श्री श्री 108 अखिलानंद ब्रह्मचारी जी महाराज कथा व्यास श्री अतुल कृष्ण शास्त्री एवं माता जगत जननी यमुना माई जी इन सभी के आशीर्वाद से मदभागवत महापुराण एवं शतचंडी महायज्ञ शुरू हुआ कुछ जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद रहे एवं कुछ महिला भी मौजूद रही!!
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप