
दिल्ली देहरादून की यात्रा अगले साल से महज दो से ढाई घंटे में होने जा रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून हाईवे का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने एलिवेटेड रोड का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उन्होंने खुद अधिकारियों ठेकेदार और कर्मचारियों से बातचीत की है अगर कोई समस्या आ रही है तो उसको दूर किया जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात की जाएगी ताकि रात में रोड के निर्माण के लिए अनुमति मिल सके।
उनका कहना है कि उत्तराखंड सरकार रात में निर्माण कार्य के लिए अनुमति दे चुकी है । आपको बता दें कि दिल्ली देहरादून हाईवे के निर्माण से यात्रा आसान हो जाएगी।
रिपोर्ट – विनय सूद