रामनगर में कल से तीन दिन दिनों तक जी 20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कल 28 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होने वाले जी 20 सम्मेलन को सभी तैयारियां पूरी हो जी हैं। इस सम्मेलन में 20 देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। खालिस्तानी आतंकवादी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने इस सम्मेलन से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी दी है और कहा है कि उत्तराखंड में उनके संगठन के लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस प्रकार की जो भी चीजें हैं उसको हमारा प्रशासन देख रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जी-20 सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है और कहा कि इससे हमारा देश और उत्तराखंड राज्य का पूरे विश्व में नाम होगा।
रिपोर्ट -विनय सूद
कैमरामैन – रोहित