राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद से कांग्रेसियों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने प्रदेश भर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध किया…. कांग्रेस ने आज सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर धरना दिया. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को समाप्त करने के लिए जो हथकंडे अपना रही है यह सही नहीं है उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि सरकार राहुल गांधी से घबराई हुई है इसलिए राहुल गांधी पर इस प्रकार की कार्रवाई की गई है. तमाम कांग्रेसी एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे हैं ।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन- रोहित