
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिला कारागार देहरादून के भ्रमण पर पहुंचे। जहां उन्होंने जिला कारागार का निरीक्षण कर कौशल विकास योजना के तहत कार्यक्रम में शिरकत की। आपको बता दें कि जिला कारागार में बंद कैदी जहां अपने हुनर के चलते विभिन्न रोजगार पर कार्यक्रम से जुड़कर विभिन्न उत्पादों का निर्माण कर रहे हैं, तो वहीं कैदियों के लिए भी कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है। साथ ही ड्रग फ्री कार्यक्रम के तहत उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैदियों को भी कोशल विकास योजना से जोड़ा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस आम बजट में असहाय व बुजुर्ग कैदियों की जमानत के लिए बजट की व्यवस्था की गई है, जो कि केंद्र सरकार का बेहतर प्रयास है।
रिपोर्ट – विनय सूद