
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रेस वार्ता कर लोकतंत्र पर सवाल खड़े किए हैं , प्रदेश अध्यक्ष का कहना है की एक षड्यंत्र के तहत भारत में लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है और विपक्ष के लोगों के खिलाफ लगातार षड्यंत्र रचे जा रहे हैं , जब भी सदन में विपक्षी दल सवाल खड़े करते हैं तो उन पर कई प्रहार किए जाते हैं
पहले षड्यंत्र के तहत राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म किया जाता है वहीं अब उत्तराखंड में भी केस राहुल गांधी के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज किया जा चुका है , राहुल गांधी के कटाक्ष के बाद उनकी सदस्यता को खत्म कर दी गई लेकिन भाजपा द्वारा इस बात का जवाब अब तक नही दिया गया की आखिर क्यों सोनिया गांधी को जर्सी गाय और राहुल गांधी को गाय का बछड़ा कहा गया है ,
जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम आदि गुरु शंकराचार्य के नाम पर रखने का प्रस्ताव कांग्रेस ने दिया था पर इसके विरोध में भाजपा एयरपोर्ट का नाम बदल कर अटल बिहारी बाजपाई के नाम पर रखने की कोशिश की जा रही है ।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है की आगमी 8 अप्रैल के बाद कांग्रेस द्वारा एक मुहिम चलाई जागेगी जिसमे भाजपा के 29 सांसदों के द्वारा दी गई हेट स्पीच के खिलाफ तहरीर देने का काम करेगी ।साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके कुकर्मों के बारे में बताने के लिए पत्र भी लिखेगी ।
वहीं 25 से 30 अप्रैल को प्रदेश में एक रैली का आयोजन भी कांग्रेस द्वारा किया जाएगा जिसका उद्देश्य भाजपा की हकीकत को जनता के सम्मुख लाने का होगा ।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित