उत्तर प्रदेश

रामनवमी के उपलक्ष में सनातन धर्म चिलकाना के द्वारा निकाली गई मनमोहक झांकियां

विकासखंड सरसावा चिलकाना सुल्तानपुर में रामनवमी के उपलक्ष में सनातन धर्म चिलकाना के द्वारा निकाली गई मनमोहक झांकियां और दूर-दूर से आई बैंड और एक से बढ़कर एक गायक
खबर-बृहस्पतिवार 30 मार्च को दोपहर 4 से लेकर शाम साथ बजे तक सनातन धर्म के द्वारा रामनवमी के दिन मनमोहक झांकियां निकाली गई मेन बाजार शिव मंदिर और लखन मंदिर से पंडित जीके मंदिर से होकर चिलकाना बस स्टैंड से होकर देवी बाला सुंदरी मंदिर से होकर लाला नरेश अग्रवाल मंदिर से होकर चिलकाना मेन बाजारहोकर शिव मंदिर पहुंची मेन बाजार के दुकानदारों ने हलवा खीर और प्रसाद बाटा दूरदराज से आने वालों के लिए कढ़ी चावल का प्रसाद बनाया गया राजीव सिंघल संजीव गर्ग राकेश आर्यन रोहित सिंघल पवन पटवारी राजीव गुप्ता लियाकत ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेश कमेटी जिलाध्यक्ष श्याम कुमार सैनी पत्रकार बालकिशन शर्मा मदन शर्मा पंकज गुप्ता सत्यपाल कश्यप राकेश कश्यप समाजसेवी संजीव गर्ग मुकेश शास्त्री अनिरुद्ध शास्त्री राजेश कश्यप डॉक्टर सतीश मोंटू जैन कस्बा वासी मौजूद रहे चिलकाना मैं होकर झांकियां गुजरी सुंदर झांकी को देखने के लिए चिलकाना वासी व दुकानदारों की भीड़ एकत्रित हुई सभी ने सुंदर झांकी की जमकर तारीफ की चिलकाना थाना स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा

रिपोर्टर ओमपालकश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button