आम आदमी पार्टी प्रदेशभर में चार अप्रैल को महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। आप के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के बजाए राज्य सरकार ने हर वस्तु को महंगा करने का काम किया है। बिजली, पानी, दूध, राशन, सब्जी, टोल टैक्स, बस-स्कूल बस किराया सब महंगा हो रहा है। हां, शराब को जरूर सस्ता कर दिया गया है। प्रदेश को नशामुक्त बनाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार नशाखोरी को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा, सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चार अप्रैल को प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया जाएगा।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन- रोहित