उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई पटवारी और एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी ने पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी संजय धारीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। आज नारसन बॉर्डर से आरोपी की गिरफ्तारी की गई। आरोपी के कब्जे से एसआईटी ने सवा चार लाख की नकदी, ब्लैंक चेक और एक गाड़ी भी बरामद की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल ने अपने भाई सुधीर धारीवाल के हरियाणा के करनाल स्थित घर पर कई युवकों को परीक्षा पेपर सॉल्व कराया था और उनसे लाखों रुपए कमाए थे। सुधीर धारीवाल को एसआईटी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन भर्ती प्रकरण का मुख्य आरोपी संजय धारीवाल एसआईटी को लगातार चकमा देकर फरार चल रहा था लेकिन एसआईटी ने दबिश देकर हरिद्वार के नारसन बॉर्डर से दबोच लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटवारी और एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में अभी तक 38 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है और जांच लगातार जारी है।
रिपोर्ट – विनय सूद