उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारी देहरादून के ईसी रोड शाखा पर धरने पर बैठे। विद्युत कर्मियों का आरोप है कि आईटी पार्क के पार्षद द्वारा आईटी पार्क पावर हाउस में तैनात विद्युत कर्मी के साथ मारपीट की गई। नाराज विद्युत कर्मियों के समर्थन में आईटी पार्क की जनता ने भी यूपीसीएल दफ्तर में पार्षद के खिलाफ धरना दिया। विद्युत कर्मियों का कहना है कि इस पूरी घटना में पार्षद अभिषेक पंत द्वारा चार लोगों के साथ मिलकर विद्युत कर्मी की जमकर पिटाई की गई और अभी पीड़ित कर्मी देहरादून के एक निजी अस्पताल में एडमिट है। नाराज विद्युत कर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के दबाव में सबसे पहले तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और जब मुकदमा दर्ज किया तो पीड़ित के खिलाफ ही पार्षद ने क्रॉस f.i.r. दर्ज कर दी। विद्युत कर्मियों ने मांग की कि हम चाहते हैं कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके ।
रिपोर्ट- विनय सूद
कैमरामैन- रोहित