
भारतीय किसान यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह गुर्जर ने संबोधित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लाल सिंह गुर्जर ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार गन्ना किसानों के गन्ना का भुगतान 14 दिन के भीतर करने का प्रावधान है, लेकिन 3 महीने हो जाने के बाद भी अब तक राज्य सरकार ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सरकार से कृषि संबंधित कोई सामग्री लेने पर सरकार उसपर ब्याज लगाती है, लेकिन हमारे बकाए भुगतान को 3 महीने हो जाने के बावजूद भी हमारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से ये भी मांग की कि एमएसपी गारंटी कानून 2024 से पहले सरकार लेकर आए ताकि किसानों को उसका लाभ मिल सके ।
रिपोर्ट- विनय सूद
कैमरामैन – रोहित