
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक फर्जी NSG कमांडो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी उस समय शक के घेरे में आया जब वह एक बस चालक पर धौंस दिखा रहा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने जब उससे पूछताछ की, तो उसकी असलियत सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल और वॉकी-टॉकी भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर आलमबाग पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। इस पूरी कार्रवाई की जानकारी DCP क्राइम कमलेश दीक्षित द्वारा दी गई।

रिपोर्टर ओमपाल कश्यप