उत्तराखंड सरकार 11 अप्रैल को बड़े स्तर पर प्रदेश भर में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है. कार्यक्रम में बच्चों को निशुल्क किताबें वितरित करने के साथ ही सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि स्कूल चलो कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रदेश भर के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बच्चों को निशुल्क किताबें वितरित करने के साथ ही इस बार सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकारी स्कूलों से संबंध चार लाख से ज्यादा बच्चों को भी किताबें वितरित की जाएंगी
रिपोर्ट – विनय सूद