
एएमएफआई एवं सेबी भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मीडिया कर्मियो के लिऐ निवेशक जागरूकता एवं वित्तीय सशक्तिकरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे वंशीधर तिवारी महानिदेशक सूचना एवं लोक संपर्क विभाग और मधु चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिरकत की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निवेशक जागरूकता कार्यक्रम सेबी द्वारा निवेशक सुरक्षा उपाय ‘एक सूचित निवेशक एक सुरक्षित निवेशक है’ के नारे का अनुसरण करता है।
इस प्रकार सेबी ने जनवरी 2003 में प्रतिभूति बाजार जागरूकता अभियान शुरू किया है। ऐसे कार्यक्रम अब नियमित रूप से सेबी द्वारा निवेशकों को शिक्षित करने और जागरूकता पैदा करने के लिए आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम में पोर्टफोलियो प्रबंधन, म्यूचुअल फंड, कर प्रावधान, निवेशक सुरक्षा कोष, सेबी की निवेशक शिकायत निवारण प्रणाली जैसे प्रमुख विषय शामिल हैं। यह डेरिवेटिव, स्टॉक एक्सचेंज ट्रेड, सेंसेक्स आदि पर कार्यशालाएं भी आयोजित करता है। सेबी ने अब देश भर के 500 से अधिक शहरों में 2000 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित की हैं। सेबी ने प्रिंट मीडिया, रेडियो, टेलीविजन और इंटरनेट जैसे सभी प्रारूपों में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का विपणन किया है।
रिपोर्ट- विनय सूद