
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून राजपुर रोड में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर संजय आर्थोपिडि, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर व सेवा सोसायटी द्वारा आयोजित निशुल्क आर्थोपिडिक एवं स्त्री रोग परामर्श स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता व्याख्यान अच्छे स्वास्थ्य में मिलेट (श्री अन्न) का महत्व के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मिलेट्स स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी लाभदायक है जो भी मंडवा खाएगा उसे सुगर नही होगा और जो चोलाई खायेगा उसके घुटने में दर्द नही होगा उन्होंने कहा कि इसका प्रचार प्रसार करने के लिए दो बड़े मेलों का आयोजन हल्द्वानी में 29 और 30 व देहरादून
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित