
बृहस्पतिवार 6 अप्रैल को गंदेवड रोड धोलाहेड़ी मैं श्री संकट मोचन बालाजी मुक्तिधाम निर्माणधीन आश्रम में पंडित जयंती प्रसाद,ओपिन भगत जी के द्वारा बालाजी प्रतिमा की स्थापना की गई आश्रम में बाहर से आए हुए भक्तजनों के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया आश्रम में भक्तजन काफी संख्या में पहुंचे और बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया मुख्य अतिथि के रूप में श्री बालकिशन शर्मा जी,मास्टर श्याम कुमार जी पहुंचे ओपिन भगत जी ने बताया की सभी को हनुमान जी का सुबह शाम पाठ करना चाहिए उन्होंने देश की उन्नति की कामना की कहां की सभी को आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए और अपने मां-बाप व बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए भगवान की भक्ति करनी चाहिए
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप कुर्बान मलिक