उत्तराखंड में चुनाव से पहले एक बार फिर अवैध मजारों पर घमासान छिड़ गया है। दअरसल राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अवैध मजारों को ध्वस्त करने का ऐलान किया है साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने ‘लैंड जिहाद’ को लेकर भी चेतावनी दी है…….उन्होने कहा कि जो भी लोग अवैध अतिक्रमण के पीछे लगे हुए हैं वो खुद ही अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे….. सीएम धामी का दावा है कि प्रदेश में एक हजार से अधिक ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जो अनावश्यक रूप से बना दिए गए हैं. कहीं पर मजार बना दी गई हैं और कहीं कुछ, लेकिन जब इन्हें खोदा गया तो इनके नीचे कुछ अवशेष नहीं निकल रहे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने ‘लैंड जिहाद’ को लेकर भी बड़ी चेतावनी दी है….जबकि विपक्ष ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं…कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि सरकार चुनाव को देखते हुए धार्मिक तुष्टीकरण करने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित