उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के 30 नए मरीज मिले। जबकि 66 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए। इसके बाद राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 81 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को देहरादून में 21, हरिद्वार में चार, नैनीताल में तीन, यूएस नगर में दो नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस साल राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण के बाद राज्य में कुल छह मरीजों की मौत हो चुकी है। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि संक्रमण की स्थिति से निपटने को सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्ट – विनय सूद