
देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगाते 3 मुख्य बुकी समेत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त रायपुर एक मकान में 500 और 1000 रुपए लेकर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे__ सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर 6 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से 9 मोबाइल फोन और 25900 रुपए नकद बरामद किए गए गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के 5 खाते भी सामने आए हैं जिनमें 7 लाख 65 हजार रुपए की धनराशि को पुलिस ने फ्रीज करा दिया है। बताया जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त रविवार शाम को हुए सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मैच पर सट्टा लगा रहे थे एसएसपी देहरादून ने पुलिस की इस कार्रवाई पर कारवाई करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित