Uncategorized

देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र में एक युवक की नशा मुक्ति केंद्र में मौत का मामला सामने आया है

देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र में एक युवक की नशा मुक्ति केंद्र में मौत का मामला सामने आया है_ यही नहीं नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की संदिग्ध मौत के बाद नशा मुक्ति केंद्र संचालकों ने युवक को उसके घर पर फेंक दिया परिजनों का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों ने युवक के साथ मारपीट की है जिसके बाद उसकी मौत हुई है_

देहरादून में अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है क्लेमेंट टाउन थाना क्षेत्र के चंद्रबनी में चलाए जा रहे न्यू आराध्य नशा मुक्ति केंद्र में कुछ दिन पहले एक युवक को नशे की लत छुड़ाने के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन सोमवार रात नशा मुक्ति केंद्र के संचालक युवक को उसके घर पर फेंक कर चले गए परिजनों ने युवक को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी_ युवक की मौत की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से बात की लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देने से इंकार कर दिया और शव को कमरे में बंद करके करना रोड पर जाम लगा दिया_ घंटों की मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सिटी में परिजनों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एसपी सिटी ने कहा कि इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी_ जिस नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत हुई है वह देहरादून के चंद्रबनी क्षेत्र में नियमों को ताक पर एक दो मंजिला भवन की पहली मंजिल पर चलाया जा रहा था_ हैरानी की बात यह है कि जिस भवन में पहली मंजिल पर नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था उसके ग्राउंड फ्लोर पर एक स्कूल भी संचालित किया जाता है यह स्कूल प्ले ग्रुप से कक्षा 5 तक संचालित होता है_ गनीमत यह रही कि अब तक स्कूल में किसी भी बच्चे के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर स्कूल पहले था तो पहली मंजिल पर नशा मुक्ति केंद्र बनाने की परमिशन मिली तो कैसे जबकि अगर नशा मुक्ति केंद्र पहले से चलाया जा रहा था तो ऐसे में स्कूल की परमिशन कैसे दी गई__

सरिता डोभाल_ एसपी सिटी देहरादून

रिपोर्ट – विनय सूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button