उत्तराखंड

अल्मोड़ा में डेंगू के दो नए मामले सामने आए, लोगों 

अल्मोड़ा में डेंगू दिन-पर-दिन अपने पैर पसार रहा है। यहां डेंगू के दो नए मरीज मरीज मिले हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है तो लोगों में दहशत है। नए मामले सामने आने के बाद यहां डेेंगू मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। एक मरीज को डॉक्टरों ने होम आइसोलेट तो दूसरे को अस्पताल में आइसोलेट किया है। जिले में दो नवंबर को डेंगू ने दस्तक दी थी। छुट्टी से लौटकर आए डॉक्टर और मरीज में इसकी पुष्टि हुई थी।

अल्मोड़ा में डेंगू के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है। सोमवार को यहां डेंगू के दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तबीयत बिगड़ने पर दोनों मरीज रविवार को जांच को जिला अस्पताल पहुंचे। डेंगू के लक्षण दिखने पर चिकित्सकों ने उनकी जांच की। सोमवार को आई रिपोर्ट में दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

डॉक्टरों ने एक मरीज को होम आइसोलेशन में भेजा है तो दूसरे को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। इन मामलों के साथ यहां डेंगू मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। आए दिन डेंगू के नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है। वहीं आम लोगों में दशहत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दोनों मरीज मैदानी क्षेत्रों से यहां पहुंचे हैं। एक मरीज कानपुर से तो दूसरा दिल्ली से यहां पहुंचा है।
मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ पहुंच रहा है डेंगू
अल्मोड़ा। आम तौर पर पहाड़ों में डेंगू जैसे रोगों की पहुंच बेहद कम थी। लेकिन अब यह रोग पहाड़ी क्षेत्रों में भी आसानी से पहुंच रहा है। मैदानी इलाकों में ही डेंगू के मरीज सामने आते हैं। हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में हर साल डेंगू मरीज मिलते हैं। लेकिन अल्मोड़ा में भी इस बार डेंगू मरीजों में खासा उछाल देखने को मिल रहा है जो सबकी चिंता बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button