कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेशभर के अस्पतालों में व्यवस्थाएं परखने के लिए मॉकड्रिल किया गया। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सिलिंडर, आईसीयू, वेंटीलेटर की व्यवस्थाएं देखी गईं। दून में जिला अस्पताल कोरोनेशन और रायपुर संयुक्त चिकित्सालय में व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं।
दून में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कोरोनेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। बताया गया कि अस्पताल में 165 बेड हैं। इनमें से 22 कोविड के लिए आरक्षित हैं। 170 ऑक्सीजन कंसेट्रेटर और 200 से ज्यादा जंबो सिलिंडर अस्पताल में मौजूद हैं। वहीं, 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट भी यहां संचालन अवस्था में हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में जो कोरोना के केस आ रहे हैं, वह सामान्य स्थिति के हैं। फिर भी अलर्ट जारी किया गया है।
अस्पतालों को जांच और सैंपलिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि अभी 350 से 500 लोगों की जांच हो रही है। इसे 1000 से 1500 तक किया जाएगा। सभी को बूस्टर डोज लगाने के लिए केंद्र से वैक्सीन मांगी गई है। इस दौरान विधायक खजानदास, डीजी हेल्थ डॉ. विनीता शाह, सीएमओ डॉ. संजय जैन, पीएमएस डॉ. शिखा जंगपांगी, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट मौजूद रहे।
रायपुर अस्पताल का विधायक ने किया निरीक्षण
मॉकड्रिल के तहत रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर मीतू शाह के साथ संयुक्त चिकित्सालय रायपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। अस्पताल दस बेड का है, लेकिन इसमें आठ अतिरिक्त बेड भी लगाए गए हैं। कोविड के लिए दो आईसोलेशन वार्ड आरक्षित हैं। साथ ही अस्पताल में 25 छोटे, बडे ऑक्सीन कंसंट्रेटर, और 25 ऑक्सीजन सिलिंडरों की व्यवस्था है। इस दौरान सीएमएस पीएस रावत मौजूद रहे।