
सोमवार 10 अप्रैल को रामपुर मनिहारान तहसील पर धरना दे रहे भारतीय हलधर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय संरक्षक व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री राजेंद्र सिंह राणा जी की अध्यक्षता में एक धरना रामपुर मनिहारान तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर रखा गया जिस में मुख्य रूप से किसानों की समस्याएं जैसे बिना मौसम बरसात ओलावृष्टि जैसी समस्याओं से फसल नष्ट होना, बजाज शुगर मिल गगनौली का समय से भुगतान ना होना, पानी की टंकी लगने से गांव की शीशी को नुकसान पहुंचाना, ठस्का बिजली घर द्वारा ग्रामीणों को कम बिजली देना, बिजली घर के जी द्वारा अवैध तरीके से रिश्वत लेना, लाइनमैन पर झूठे आरोप लगाकर सस्पेंड कराना,सहकारी समिति द्वारा किसानों को खाद बीज वगैरह टाइम पर ना देना इस मौके पर भारतीय हलधर किसान यूनियन के संगठन मौके पर मौजूद रहा
रिपोर्टरओमपाल कश्यप