
पशुपालन विभाग उत्तराखंड द्वारा केंद्र वित्त पोषित योजना ए-हेल्प का शुभारंभ किया गया…. इस कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ए-हेल्प यानी पशु सखी के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा और राज्य में जानवरों की सुरक्षा , उनको उपलब्ध किए जाने वाले पौष्टिक आहार व जानवरों की स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेत किए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी पशु सखियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित 24 पशु सखियों को ई हेल्प किट देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा पशु सखियां, पशुपालक और सरकार के बीच में समन्वय बनाने का काम करेंगे……. इस योजना के धरातल पर उतरने से जो अनेक सुविधाएं और परेशानियां रहती थी उन सभी को आसान करने का माध्यम पशु सखियां बनेगी, साथ ही इससे पशुपालकों को उत्पादन के क्षेत्र मे और अन्य क्षेत्रों में इसका लाभ मिलेगा
वहीं उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा उत्तराखंड पूरे देश में तीसरा ऐसा राज्य हैं जो इस योजना को लांच कर रही है जो प्रखंड की मातृशक्ति है उन्हें पशुपालन विभाग और ग्राम विकास विभाग के साथ जोड़ा जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथी हमारी जो मातृशक्ति है वह आत्मनिर्भर होंगी और उनका यह आय का जरिया बनेगा।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित