
बीजेपी प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की लड़ाई एश्लेहॉल चोक तक ही नही है बल्कि प्रदेश के हर चोक तक पहुंच चुकी है अब चाहे दिल्ली से प्रभारी हो या फिर पर्यवेक्षक किसी को भी भेजा जाए तो भी कांग्रेस के अनुशासन हीनता की मसले हल नही हो पाएंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपने आप को कोई नेता मानता ही नहीं है सभी अपने स्वार्थ तक ही सीमित है। संगठन में जिस तरह से समन्वय होना चाहिए वह नहीं है अब चाहे दिल्ली से किसी को भी भेजा जाए कॉन्ग्रेस का कुछ नहीं होने वाला।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित