
सड़क हादसों में घायलों की जान बचाने के लिए इंडियन ऑर्थोपैडिक सोसायटी के तहत बनी देहरादून ऑर्थोपैडिक सोसायटी ने नई पहल शुरू की है। अध्यक्ष और मैक्स अस्पताल में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. गौरव गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को बोन एंड ज्वाइंट डे के मौके पर दून में इस अभियान को सोसायटी की तरफ से चलाने पर निर्णय हुआ। बताया कि ईच वन, सेवन इस साल की थीम है। वहीं तीमारदार एवं डाक्टरों को बेसिक लाइफ सेविंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। मैक्स अस्पताल में आयोजित कार्यशाला में मजबूत शरीर एवं हड्डियों के लिए अच्छी डाइट और बेहतर व्यायाम के प्रति जागरूक किया गया।