
बीती 11 अप्रेल को नेहरू कॉलोनी में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई थी जिसमे 5 अभियुक्तों द्वारा स्कूल संचालक की घर पर घुस कर हथियारों के बलबूते पर लाखों के जेवरात उड़ा लिए गए थे । दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था लेकिन 3 दिन में ही देहरादून पुलिस ने सभी अपराधियों को चोरी किए गए सामान के साथ मुज्जाफरनगर से गिरफ्तार कर लिया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा 8 टीमों का गठन किया गया था जिन्हे देश के विभिन्न कोनों में भेजकर मामले की पड़ताल करने के निर्देश दिए गए थे , इस दौरान 450 से अधिक CCTV फुटेज भी खंगाले गए ताकि अभियुक्तों की पहचान की जा सके । अभियुक्तों के पास से चाकू , तमंचा और लूट में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां भी बरामद की गई हैं ।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित