उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है ,प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आई.एफ.एस अधिकारी शशांक पटनायक ने कहा कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक मीटिंग ली गई,जिसके चलते एनजीटी द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है, इसमें चार धाम के मुख्य मार्गों जैसे गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ ,बद्रीनाथ हेमकुंड साहिब इत्यादि जाने वाले मार्गो में प्लास्टिक और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट साथ ही घोड़े खच्चरों से जो बायोवेस्ट जनरेट होती है उसके निस्तारण और चार धाम मार्गों पर जो श्रद्धालु आ रहे हैं उनको जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं,,
शशांक पटनायक ने कहा कि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड चारधाम यात्रा को देखते हुए सॉलि़ड वेस्ट,प्लास्टिक वेस्ट और बायोवेस्ट जो चार धाम मार्गो में जनरेट होंगे उनकी समुचित कार्रवाई के लिए हम मॉनिटरिंग करेंगे , इसके साथ ही हम पहली बार चारधाम यात्रा को देखते हुए नोडल अधिकारी भी तैनात करने जा रहे हैं जो कि विभिन्न एजेंसियों जो वेस्ट मैनेजमेंट से जुड़े हैं उन सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करके हमें रिपोर्ट करते रहेंगे,ताकि मुख्य सचिव को इस संबंध में अवगत कराए जाए।
रिपोर्ट – विनय सूद