
कांग्रेस पार्टी में पिछले 3 दिनों से लगातार बैठकों का सिलसिला चल रहा है आज भी केंद्रीय पर्यवेक्षक पीएल पुनिया पार्टी के फ्रंटल पदाधिकारियों के साथ में बैठक कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है पार्टी के भीतर, पार्टी के बाहर जो बयानबाजी हुई है उस पर भी विचार किया जा रहा है
साथ में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी विचार मंथन कर रही है किस तरह से संगठन को मजबूत किया जा सकता है आगे संगठन को मजबूत करने के लिए और क्या कदम उठाया जा सकता है इन तमाम पहलुओं पर पार्टी गंभीरता पूर्वक विचार मंथन कर रही है।
बताया कि पर्यवेक्षक पीएल पुनिया अभी तक 500 लोगों से 1 टू 1 मुलाकात कर चुके है। और दोपहर बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां वे आलाकमान को राज्य के हालातों की रिपोर्ट से अवगत कराएंगे।।
रिपोर्ट _ विनय सूद
कैमरामैन – रोहित