
कांग्रेस में चल रहे घमासान को लेकर बीजेपी ने एक बार फिर कटाक्ष किया है, बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के भीतर हो रही बयान बाजी सुनियोजित है। प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि कांग्रेस के भीतर एक गुट चाहता है कि प्रदेश प्रभारी को हटाया जाए लेकिन एक गुट उनकी पैरवी करता नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भीतर की गुटबाजी कभी कम नहीं होगी चाहे केंद्र का कोई भी नेता इसकी समीक्षा करे। बता दें कि बीते रोज जब पर्यवेक्षक पीएल पुनिया नेताओं से मुलाकात कर रहे थे उसके बाद भी कुछ कांग्रेस नेता बाहर आए और मीडिया में बयान देकर प्रदेश प्रभारी के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोला।
यह हाल तब है जब पर्यवेक्षक देहरादून में ही मौजूद हैं हालांकि पर्यवेक्षक के आलाकमान को रिपोर्ट सौंपने के बाद क्या कुछ फेरबदल होता है और कितना अंकुश बयानबाजी पर लगता है यह एक बड़ा सवाल है?
रिपोर्ट – विनय सूद