
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने में मात्र 5 दिन का समय शेष बचा है ऐसे में राज्य सरकार यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहा है कि इस साल शुरू होने वाली यात्रा के लिए राज्य सरकार हमें अपनी तैयारियां पूरी कर ली है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा को लेकर सरकार ने 2 महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी जिसकी शुरुआत में जोशीमठ आपदा के चलते यात्रा के चलने पर सवाल उठ रहे थे लेकिन जैसे-जैसे यात्रा की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही यात्रियों के पंजीकरण में भी रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है जिससे यह लगता है कि इस साल यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि उत्तराखंड में यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सरकार दर्शन जरूर कराएगी।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित