
देवभूमि उत्तराखंड में पांचवे धाम के रूप में बनाए जा रहे सैन्य धाम का कार्य तेजी से किया जा रहा है इस साल के अंत तक सैन्य धाम का काम पूरा होना है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए बनाई गई उच्चस्तरीय टीम के साथ एक बैठक की जिसमें अब तक के हुए कार्यों और आगे होने वाले कार्यों को लेकर चर्चा की गई_ 63 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे सैन्य धाम में उत्तराखंड के द्वितीय विश्व युद्ध से अब तक शहीद होने वाले सैनिकों के चित्रों को लगाए जाना है जबकि सेना में पूजे जाने वाले बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह की प्रतिमा भी सैन्य धाम के प्रांगण में लगाई जानी है जबकि इसका निर्माण शुरू होने से पहले प्रदेश के 1734 जवानों के घर से मिट्टी लाई गई थी जिसके बाद सैन्य धाम की नींव रखी गई थी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की उत्तराखंड के लिए सैन्यधाम एक मंदिर की तरह है जिसकी पूजा हर घर में होती है उन्होंने कहा कि शनि धाम के निर्माण कार्य में जो भी कमी रह गई है उसको पूरा करते हुए तय समय पर सभी निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा_
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित