मंदिर समिति ने वित्तीय कार्यों में पारदर्शिता के लिए वित्त अधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसपर शासन ने बीकेटीसी में वित्त अधिकारी का पद सृजित करने की मंजूरी दे दी है।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) में पहली बार वित्त अधिकारी की नियुक्ति के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। सोमवार को इस संबंध में सचिव धर्मस्व हरिचंद्र सेमवाल ने आदेश जारी किए हैं। अस्थायी तौर पर वित्त अधिकारी की नियुक्ति शासन से की जाएगी।
मंदिर समिति ने वित्तीय कार्यों में पारदर्शिता के लिए वित्त अधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसपर शासन ने बीकेटीसी में वित्त अधिकारी का पद सृजित करने की मंजूरी दे दी है। बीकेटीसी में अभी तक वित्त अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई थी।
कुछ माह पूर्व बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने वित्तीय पारदर्शिता के मद्देनजर शासन को पत्र लिखकर वित्त अधिकारी की तैनाती का आग्रह किया था। जल्द ही शासन की ओर से इस पर तैनाती के आदेश जारी किए जाएंगे। वित्त अधिकारी को वेतन व भत्ते का भुगतान मंदिर समिति के माध्यम से किया जाएगा।