यूपी में हुए अतीक अहमद हत्याकांड के बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मुख्यमंत्री की सुरक्षा और सख्त करने की सलाह के बाद पुलिस मुख्यालय भी उनकी सुरक्षा और कड़ी करने को लेकर सतर्क हो गया है। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास, मुख्यमंत्री कार्यालय, सचिवालय या मुख्यमंत्री के किसी भी कार्यक्रम में लोग बिना सख्त चेकिंग के उनसे मिलने नहीं जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा किसी भी वीआईपी या वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार उनके सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। एडीजी ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर इंटेलिजेंस मुख्यालय और पुलिस मुख्यालय समय-समय पर रिव्यू करता रहता है।
रिपोर्ट – विनय सूद