
सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विपक्षी विधायकों की समीक्षा बैठक पर बोलते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि ये हमारे विरोध का ही नतीजा है कि आज सरकार को विपक्षी विधायकों के साथ समीक्षा बैठक करनी पड़ी।
करण माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा आरोप है जब सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक होती है उसमें विपक्षी विधायकों को क्यों नहीं बुलाया जाता। ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर सत्ता पक्ष के विधायकों की अलग बैठक होती है और विपक्षी विधायकों की अलग बैठक । उन्होंने कहा कि सरकार की स्थिति बहुत खराब है क्योंकि सत्ताधारी दल के विधायक ही सरकार से आए दिन शिकायत करते हैं कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते। उन्होंने कहा कि अब देखते हैं इस समीक्षा बैठक का क्या कुछ नतीजा होता है ।
बाइटकरण माहराप्रदेश अध्यक्ष_कांग्रेस