उत्तराखंड

किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन बोर्ड की 52 वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में रिंग रोड स्थित किसान भवन में उत्तराखंड सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन की 52वीं प्रबंध कार्यकारिणी परिषद की बैठक की गई। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई और एजेन्सी की विगत् 51वीं बैठक में पारित निर्णयों की पुष्टि प्रदान की गई व वर्ष 2023-24 में होने अनुमानित आय-व्यय (बजट) एवं एनआईसी द्वारा ऑर्गनिक सर्टीफिकेशन एजेन्सी का ऑनलाईन सॉफ्टवेयर विकसित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि विभाग सहित समस्त सम्बन्धित विभागों को मिलेट वर्ष 2023 को सफल बनाने के लिये आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही किसान भवन की साज-सज्जा, रंग-रोगन के लिये 25 लाख की धनराशि कृषि विभाग को हस्तान्तरित करने के लिए निर्देशित किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि बीज किसान की आत्मा होती है,और यह एजेंसी बीज प्रमाणन कार्य करती है। उन्होंने कहा सीड एंड ऑर्गेनिक प्रोडक्शन एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों को एसजीएचएस के माध्यम स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। सितारगंज, बाजपुर और गदरपुर में भवन निर्माण के लिए भूमि खरीद के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई, जिसे बोर्ड ने निरस्त कर दिया। प्रदेश सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने और उनकी आय को दोगुनी करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। सीड्स के होने वाले विकास कार्यों को मंडी परिषद के माध्यम से किया जाएगा।

रिपोर्ट – विनय सूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button