दून अस्पताल में मई की शुरूआत से बर्न यूनिट शुरू हो जाएगी। इससे जले हुए मरीजों को अन्य अस्पताल के लिए रेफर नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि दून अस्पताल में बर्न यूनिट नहीं होने से जले हुए मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता है। हालांकि कोरोनेशन अस्पताल में बर्न यूनिट चल रही है। अब दून अस्पताल में यूनिट शुरू होने से प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी।
दून अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. मोहित गोयल ने बताया कि अस्पताल की नई बिल्डिंग के तीसरे तल पर यह यूनिट शुरू होगी। इसका काम लगभग पूरा हो गया है। इसमें पांच बेड का आईसीयू और जनरल वार्ड में आठ बेड डाले जा रहे हैं। फिजियोथैरेपी की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा ऑपरेशन थिएटर भी तैयार है। मरीजों को प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। बिल्डिंग में बाथरूम और अन्य परिसर की मरम्मत काम भी लगभग पूरा हो गया है। उपकरणों को लगाने का काम पूरा किया जा रहा है।
डॉ. मोहित ने बताया कि नई बिल्डिंग में जब यूनिट शुरू हो रही है, तो अस्पताल का स्टाफ भी यहां पर लगाया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। हालांकि अभी स्टाफ की कमी है। वहीं, अस्पताल में एक महीने पहले एक अन्य प्लास्टिक सर्जन डॉ. कोंडा सिरीशा की नियुक्ति हो गई है। ऐसे में अब अस्पताल में दो प्लास्टिक सर्जन हो गए हैं। इसके अलावा विभाग के नॉन प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर एम्स दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गए हैं।