
जिला यमुनानगर तहसील
जगाधरी हरियाणा के गांव टापू घाट पर नहाने गए तीन बालक जिनमें से एक डूब गया उसकी लास नहीं मिल पाई गांव टापू घाट मैं डूबने वाले लड़के का नाम देव है उसके पिताजी का नाम बबलू इनका कहना है मेरा लड़का डूबने का कारण गहरे गड्ढे जो पोप लेन मशीन जेसीपी द्वारा गहरे गड्ढे हो गए खनन चलता रहा बबलू अपने बेटा देव के गम में डूबा रहा लेकिन फिर भी खनन के डंपर चलता रहा यदि गहरे खनन गड्ढे कम होते तो मेरा बेटा बच जाता देव का डूबने का कारण गहरा गड्ढा बना है
और गांव वासी बच्चे की लाश ना मिलने से बहुत परेशान है पहले गांव वालों ने जमुना में ढूंढा लेकिन देव की लाश नहीं मिल पाई हरियाणा पुलिस ने गोताखोर मंगवाए गोताखोर को भी अभी तक सफलता नहीं मिल पाई लेकिन आस-पास के गांव वासी बच्चे की तलाश पानी में बढ़कर ढूंढते रहे लेकिन खनन के भरे डंपर बराबर चलते रहे सोनू गुज्जर ग्राम प्रधान सत्तू डॉक्टर बिंदर पाल और अशोक समाज सेविक अजय सरपंच संजय चौधरी अनुज चौधरी इनका कहना है की हमें बहुत दुख हुआ है हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऊपरवाला देव की आत्मा को शांति प्रदान करें और उसके परिवार को दुख सहन करने की ईश्वर शक्ति दे होनी को कोई नहीं टाल सकता ईश्वर की यही इच्छा थी आसपास के गांव क्षेत्र में एक शोक की लहर बनी हुई है हरियाणा पुलिस ने भी बहुत मेहनत की और पूरा प्रयास किया !!
रिपोर्टर ओमपाल कश्यप