
उत्तराखंड की प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ जगदीश शीला की डोली इस बार 3 मई से उत्तराखंड के सभी धामों की यात्रा करेगी। यह यात्रा 30 मई को समाप्त की जाएगी । वहीं यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि जिस प्रकार देव भूमि को तीर्थाटन के नाम से जाना जाता है और यहां पर चार धाम के अलावा लगभग 1000 सिद्ध पीठ है और प्रचार प्रसार की कमी के चलते आने वाले यात्रियों को उनके विषय में जानकारी भी नहीं होती इस यात्रा का उद्देश्य इन सभी सिद्ध पीठो को यात्रियों से अवगत कराना है उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा इन सभी स्थानों की एक लिस्ट पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को दी गई है और उनसे आग्रह किया कि उत्तराखंड की पर्यटक पुस्तिका में इनका जिक्र किया जाए और इसके लिए भी प्रचार प्रसार किया जाए जिससे राजस्व के साथ-साथ आने वाले पर्यटकों को भी इन सिद्ध पीठ के विषय में जानकारी मिलेगी।
संयोजक
डोली यात्रा
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित