22 अप्रैल से चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। सरकार जहां यात्रा व्यवस्था को बेहतर बता रही है। वही गंगोत्री धाम का निरीक्षण करने के बाद देहरादून लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यात्रा व्यवस्था को लेकर सरकार पर तीखा प्रहार किया है। करण मेहरा ने कहा कि सड़कों की हालत खस्ता है स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। और यात्रियों के लिए पीने पानी की सुविधा भी नहीं है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के पहले पड़ाव पर 125 दिन के बाद भी लोगों का धरना जारी है,यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था नहीं है जो बीजेपी से संबंधित लोग है उनके होटल खाली कर दिए गए हैं जबकि अन्य लोगों के होटलों को प्रशासन ने अपने कब्जे में रखा है।
रिपोर्ट _ विनय सूद