
-विधानसभा देहरादून में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने (एमडीडीए) के कार्यों की समीक्षा की…. इस दौरान मंत्री ने शहर में बन रहे अवैध भवनों को पूरी तरह ध्वस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार करने को भी कहा। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करना जरूरी है। यह भी निर्देश दिए कि अवैध निर्माण को सील कर कार्रवाई के नाम पर खानापर्ति न करें। अधिकारियों को ऋषिकेश में हुए अवैध निर्माण की विस्तृत जानकारी दो दिनों के भीतर उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। साथ हि उन्होंने कहा कि जिन नक्शों में आपत्तियां पाई जाती हैं, उन्हें एक बार में निस्तारित किया जाए। यदि नक्शे अधिक मात्रा में पास होंगे तो राज्य सरकार को राजस्व के रूप में इसका फायदा होगा।
रिपोर्ट – विनय सूद