
कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने पत्रकार वार्ता की इस दौरान उन्होने भाजपा पर राज्य में इस वर्ष होने वाले निकाय चुनाव को टालने का आरोप लगाया है….नवीन जोशी का कहना है कि बीजेपी चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है। अबतक ओबीसी का आरक्षण पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में इस वर्ष नवंबर में होने वाले चुनाव को सरकार लोकसभा चुनाव के बाद कराना चाहती है वहीं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा की आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच की भी सरकार से मांग की है।
रिपोर्ट – विनय सूद
कैमरामैन – रोहित