
दिवाली और छठ में त्योहार के दौरान सब अपने घरों के लिए जाते हैं। ऐसे में त्योहारों के चलते एक महीने पहले से ही ट्रेन में बुकिंग करवानी शुरू कर दी गई थी। जिससे, नवंबर माह तक लंबी दूरी की ट्रेन में वेटिंग 100 के पार पहुंच गई है।
त्योहारी सीजन की शुरुआत होते ही लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में बुकिंग तेजी से बढ़ने लगी है। दीपावली और छठ को लेकर पहले ही विभिन्न ट्रेनों में बुकिंग के चलते वेटिंग नवंबर तक पहुंच गई है। कई ट्रेनों में दिसंबर तक भी राहत नहीं नजर आ रही है।
हरिद्वार जनपद में सिडकुल, बहादराबाद, पुराना औद्योगिक क्षेत्र, भगवानपुर में डेढ़ हजार से अधिक औद्योगिक इकाइयां स्थापित हैं। इन इकाइयों में बिहार, पश्चिम बंगाल, यूपी के शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, हरदोई, पीलीभीत, बदायूं, मथुरा, लखनऊ, इलाहाबाद आदि जगहों के लोग काम करते हैं। दिवाली और छठ में त्योहार के दौरान सब अपने घरों के लिए जाते हैं।
नवरात्र संपन्न होने के बाद अब दीपावली, धनतेरस और फिर उसके बाद छठ का पर्व होगा। त्योहारों के चलते एक महीने पहले से ही ट्रेन में बुकिंग करवानी शुरू कर दी गई थी। जिससे, नवंबर माह तक लंबी दूरी की ट्रेन में वेटिंग 100 के पार पहुंच गई है। ऐसे में एक टिकट के कंफर्म होने के लिए यात्री को परेशान होना पड़ सकता है।
इन ट्रेन में हैं इतनी वेटिंग
रेलवे के मुताबिक, उपासना एक्सप्रेस में नवंबर तक 350 से अधिक वेटिंग है। दून हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस और दून-गोरखपुर एक्सप्रेस में नवंबर तक 209 वेटिंग है। उत्कल एक्सप्रेस में 100 वेटिंग और दिसंबर तक राहत नहीं है। देहरादून जनता एक्सप्रेस में नवंबर तक 80 वेटिंग है। योगा एक्सप्रेस में वेटिंग 100 के पार है। जनवरी तक भी राहत नहीं है।
वेटिंग की स्थिति को देखते हुए त्योहारों पर ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया जाएगा। साथ ही त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर मुख्यालय को पत्र भेजा जाएगा।
– सुधीर कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम, मुरादाबाद रेल मंडल