राजनीति

पीएम मोदी का आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरा

 पीएम नरेन्द्र मोदी 18-20 अप्रैल तक तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। पीएम सोमवार शाम गुजरात पहुंचेंगे। मोदी इस दौरान कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। आपको बताएंगे कि पीएम मोदी के दौरे का पूरा शेड्यूल क्या हैपीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज से तीन दिवसीय गुजरात (Gujarat) दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान प्रदेश में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सोमवार शाम गुजरात पहुंचेंगे। दौरे के पहले दिन यानी शाम 6 बजे पीएम मोदी स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे। मंगलवार को वे बनास डेयरी संकुल में बहुद्देश्यी परियोजनाओं और जामनगर में परंपरागत औषधि के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल आयुष सेंटर की आधारशिला रखेंगे। पीएम बुधवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में ग्लोबल आयुष इंवेस्टमेंट एवं इनोवेशन समिट का उद्घाटन करेंगे।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा। कुछ जगहों पर लू चलने के आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 42 और 23 डिसे रहने की संभावना है। वहीं, स्काईमेट वेदर के मुताबिक सोमवार से बुधवार तक तीन दिन लू चलेगी। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा तो दो-तीन दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवा भी चलेगी। इससे तापमान में आंशिक गिरावट के साथ लू से भी राहत मिलेगी।

बता दें कि पिछले सप्ताह मौसम में आए बदलाव के कारण दिल्लीवासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी। पहाड़ों में बारिश होने के कारण निचले क्षेत्रों में भी बादल छाए रहे और हल्की बारिश देखी गई। आईएमडी के अनुसार, सोमवार यानी आज 18 अप्रैल से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इस पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच सकती है। पिछले सप्ताह बादल छाए रहने के कारण तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button