
जनपद चंपावत से बाबा लक्ष्मण नाथ ग्राम ढाटीगांव ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मैं क्षेत्र में अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद कर रहा हूं मुझे दुख: व पीड़ा इस बात की है कि पुलिस प्रशासन जांच के नाम पर मात्र खानापूर्ति करती है और प्रत्येक मामला को रफा दफा करने में लगी रहती है इस सबसे अपराध करने की मनोवृत्ति उसे क्षेत्र में बड़ा आकार ग्रहण कर रही है और इसका ही परिणाम यह हुआ की प्राथी की अनुपस्थिति में मेरे घर पर दबंगों
ने 20-25 लोगों के साथ दिनांक 18 फरवरी 2022 को हमला कर दिया वह प्रार्थी की माता जी को धमकाया व धक्का मुक्की की गई व भाई को लात घूंसो से पीट कर गंभीर छोट पहुंचाई वह अगले दिवस भाई को मेडिकल सहायता प्राप्त करने तक से रोकने जैसा कुकृत्य भी किया गया मेरा भी प्रण है कि भ्रष्टाचार व्याभिचार में संलिप्त दोषियों से अपने समाज को मुक्त करूंगा
रिपोर्टर: लक्ष्मण प्रकाश
कैमरामैन :चन्दन कुमार