
‘बिग बॉस 16′ को शुरू हुए एक हफ्ते पूरे हो चुके हैं और घर में एक ऐसा कंटेस्टेंट हैं जिसे हर कोई बोल रहा है कि कुछ तो बोलो, कहीं तो दिखाई दो। यहां तक कि बिग बॉस भी इनको गायब होने पर लताड़ लगा चुके हैं, पर इन पर कुछ खास असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। यह कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि अंकित गुप्ता है। अंकित जब से घर में आए हैं उनका कुछ अता-पता नहीं है। अब तो उनके गुमशुदा के पोस्टर तक लग गए हैं। और तो और अंकित का पता बताने वालों को करोड़ों का इनाम भी दिया जाएगा।
वीकेंड का वार में सलमान खान भी अंकित को उनके चुप रहने पर समझा चुके हैं। रविवार को घर वालों को आईना दिखाने के लिए अपना नया सेगमेंट लेकर आए हैं जिसका नाम है ‘बिग बॉस बुलेटिन विद शेखर सुमन’। उन्होंने एक एक करके सारे घरवालों को वो बताया जो बाहर से नजर आ रहा है। जब बारी अंकित गुप्ता की आई तो शेखर ने कहा कि.. अरे, तुम अंकित हो? इतने दिनों से बस नाम ही सुन रहा था दिखाई तो तुम दे नहीं रहे हो।
शेखर सुमन ने साथ ही एक पोस्टर दिखाया जिस पर अंकित गुप्ता की फोटो छपी हुई है। उसमें लिखा रहता है लापता, लापता हो गए हैं। खोजने के बाद बिग बॉस के यहां छोड़ आएं। साथ ही दो करोड़ के इनाम का भी जिक्र है। शेखर कहते हैं- गुमशुदा की तलाश है।
कर्लस के शेयर किए इस वीडियो को देखकर यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए। एक ने लिखा- तेरा खून कब खौलेगा रे अंकित… तो एक ने लिखा अब कुछ करके दिखा दे अंकित। बता दें कि बिग बॉस ने भी अंकित की दोस्त प्रियंका को टास्क दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि अंकित घर में रोज 1000 शब्द बोलें। जिसके बाद सारे घरवाले जमकर अंकित का मजाक उड़ाते हैं।